युटुब से पैसे कैसे कमाये । Youtube se paise kese kamaye

आज के समय मे युटुब से लोग लाखो पैसे कमा रहे है। यह बात आप सब जानते है तो आप भी युटुब से पैसे कमाना चाहते हो तो इस ब्‍लाग का पूरा पढों आज हम आप को बताने वाले है युटुब के बारे पुरी जानकारी देने वाले है। युटुब से पैसे कैसे कमाये युटुब क्‍या है कैसे काम करता है।

युटुब क्‍या है

युटुब एक विडि़यो शेयरिग platform है जिस पर रोज लाखो विडियो अपलोड होते है और रोज लाखो विडियो देखे जाते है। इसमे आप को हर भाषा मे विडियो मिल जायेगे युटुब google के बाद दुसरा सबसे बडा़ सर्च इंजन है। युटुब पर आप को हर तरह के विडियो देखने को मिल जायेगे।

युटुब से पैसे कैसे कमाये

युटुब से पैसे कैसे कमाये

सबसे पहले आप को युटुब अकाउंट बनाना होगा। युटुब अकाउंट बनाने के लिए आप के पास google अकाउंट होना जरूरी है।

Google अकाउंट से आप युटुब पर लागिन करे उसके बाद आप अपना चैनल बनाये और विडि़यो अपलोड करे।

आपको युटुब से पैसे कमाने के पर वीडियो अपलोड करने होंगे और यदि आपके वीडियो को कोई देखेगा तो आपको पैसे मिलेंगे।

आप जो भी वीडियो अपलोड करेंगे उस पर युटुब विज्ञापन दिखायेगा और आपको इसके बदले में पैसे मिलेंगे। इसके अलावा भी कई तरीके है जिससे कि पैसे कमा सकते है जिसके बारे में मैंने आगे जानकारी दी है। 

YouTube पर Video upload करके पैसे कमाने का मतलब यह नहीं है कि जिस दिन आपने YouTube पर Video डाला उसी दिन से आप पैसे कमाने लग जाओगे। अगर आप ऐसा सोच रहे हैं, तो यह बिल्कुल गलत है इसमें बहुत समय लगता है। और मेहनत भी लगती है।
आपको YouTube पर प्रतिदिन Video upload करना होगा, और आप जितने अच्छे और मजेदार वीडियो अपने चैनल पर अपलोड करेंगे। उतने ही जल्दी आपके सब्सक्राइबर बढ़ेंगे, और आपका चैनल जल्दी ही मोनेटाइज हो जाएगा।

युटुब पर चैनल को मोनेटाइज कराने के लिए कुछ शर्ते है। वह शर्ते पुरी होने के बाद ही आप पैसे कमा पाउगे जो निम्‍न है।

  1. आप के चैनल पर कम से कम 1000 सबस्‍क्राबर होना चाहिए।
  2. और 4000 घंटे का वाच टाइम होना जरूरी है।

यह दोनो शर्ते पुरा होने पर ही आपका चैनल मोनेटाइज होगा।

इसके अलावा और भी टेकनिकल चीज है जो हम आपको अगले ब्‍लाग मे बतायेगे।

Youtube से पैसे कमाने के तरीके

  1. Google Adsens :- उपर दी गई शर्तो को पुरा करने के बाद आप अपने चैनल को मोनेटाइज करवाये और अपने चैनल को google adsens से लिंक करे जब आप को चैनल मोनेटाइज हो जायेगा तब आप के विडियो पर ad  ( विज्ञापन ) आने लग जायेगे जिससे आप को पैसे मिलेगें।
2.    Paid Promotion :- जब आप का चैनल काफी पापुलर हो जायेगा तो आप को कई सारे आफर आयेगे जिसमे आप को अपने विडियो के अन्‍दर उनके प्रोडक्‍ट को review करना होगा और उस प्रोडक्‍ट को खरीदने की सलाह देनी होगी ।
3.    Affliate link :- आज की समय कई सारी E-commerce अपने Affliate Programs चला रही है जैसे Flipkart, Amazon etc. आप इनके प्रोडक्‍ट के बारे मे बता कर अपनी Affliate Link को अपने विडियो के description डालना है उस लिंक के द्वारा कोई भी कुछ खरीदता है तो उसका आपको कमीशन मिलेगा।

Q. Youtube पर 1000 subscriber पर कितने पैसे मिलते है ?

Youtube पर 1000 subscriber होने पर कोई पैसा नही मिलता है बल्कि views के आधार पर पैसा मिलता है। परन्‍तु youtube channel को monetization कराने के लिए 1000 subscriber का होना जरूरी है ।

Q. 1000 लाइक पर कितने पैसे मिलते हैं?

 यूट्यूब लाइक्स के कोई पैसे नही देता है। ये लाइक सिर्फ ये बताते है आपकी विडियोज लोगो को पसंद आ रही है।

और भी बहुत सारे तरीके है जो हम आप को अगले ब्‍लाग मे विस्‍तार से बतायेगे ।

मैं दीपक सिंह पटेल dsparticle.com का लेखक और संस्थापक हूं। मुझे Blogging में कई सालो का अनुभव और इंटरनेट से जानकारी निकालने की अच्छी जानकारी है।

Leave a Comment