Site icon DSP Article

मोबाईल हेंग हो रहा है तो ठीक कैसे करे | Mobile hang problem

मोबाईल हेंग हो रहा है तो ठीक कैसे करे | Mobile hang problem

Mobile hang होने की problem को कैसे solve करे:-

दोस्‍तो, अगर आप का Mobile hang problem होने की समस्‍या से परेशान है आप अपने मोबाईल की स्‍पीड को बढ़ाना चाहते है mobile hang हो जाये तो क्‍या करें आज हम आपको इस लेख मे मोबाईल को हेंग होने से कैसे बचाया जाये पुरी जानकारी देंगे हमारे द्वारा बताये तरीके से आसानी से आप अपने मोबाईल की इस समस्‍या को दुर कर सकते है।

आज के समय मे लगभग सभी Android mobile का उपयोग करते है क्‍यो‍कि आज के समय मे  Android mobile काफी कम दामो मे मिल जाते है दाम कम होने के वजह से processor कमजोर और storage व RAM भी कम होती है जिस वजह से कुछ apps को install करने के बाद मोबाईल के होने की समस्‍या होती है और भी कई कारणो से मोबाईल हेंग हो जाता है।

आज के समय मे play store पर मोबाईल की speed को बढ़ाने के कई सारी application मिल जायेगी लेकिन यह सभी apps आप के मोबाईल की speed को कुछ हद तक ही बढ़ा पायेगी असल मे यह apps को जब आप ओपन करगे तो इसका interface कुछ इस तरह तैयार किया जाता है कि आप को लगे कि मोबाईल की स्‍पीड दो गुना फास्‍ट हो गयी है

इस प्रकार की speed बढ़ाने वाली apps केवल background मे चल रही ऐप को बंद कर देती है इससे ज्‍यादा कुछ नही करती है इसलिए इन apps के चक्‍कर मे ना पडे और हमारे द्वारा बताये गये स्‍टेप को फालो करके आसानी से अपने मोबाईल की हेंग होने की समस्‍या को दूर करे।

1. Cache data को क्लियर करें

मोबाईल के अन्‍दर install Apps का जब आप उपयोग करते है तो उसमे बहुत सारा Cache data इकठ्ठा हो जाता है और आपका मोबाईल स्‍लो चलने लग जाता है इसलिए समय समय पर मोबाईल के Cache data को क्लियर करते रहे।

2. पहले से install apps को uninstall या उनका data clear करें:-

हमारे मोबाईल मे कुछ apps ऐसे होते है जो पहले से ही हमारे मोबाईल मे install होते है जिनको हम download भी नही करते है और उपयोग भी  नही करते है उनमे कुछ ऐप uninstall हो जाते है  उन apps को uninstall कर दे और जो apps uninstall नही हो पाये उनका data क्लियर कर दे और उन्‍हे disable कर दे।

3. बिना काम की apps को हटा दे

जिन apps का उपयोग आप नही करते है उन बिना काम की  apps को अपने मोबाईल से हटा दे  लेकिन उस से पहले app manager मे जा कर उस app का data क्लियर कर दे क्‍योकि uninstall होने के बाद भी app का data आपके मोबाईल मे रह जाता है उसके बाद उस app को uninstall कर दे।

4. Background apps को बंद करे

मोबाईल कई सारे ऐसे apps होते है जिनका उपयोग हम नही भी करते है फिर भी वह app background मे चला कर‍ती है जिससे हमारे मोबाईल फोन की performance पर उसका असर पड़ता है लेकिन जो app disable ना हो पाये उन्‍हे पहले force stop करे उसके बाद उन्‍हे disable कर दे।

5. Apps को SD card मे move करें

मोबाईल का internal storage भर जाने के कारण भी आपका Mobile hang होने लगता है और बहुत धीमा कार्य करता है इसलिए जो apps sd card मे move हो जाये तुरंत उन app को sd card मे move कर दे।

6. Apps के lite version का उपयोग करें:-

अगर आपके मोबाईल की Ram, processor और storage कम है तो आप apps का lite version का उपयोग करे।

7. Software को अपडेट करे:-

अपने मोबाईल के साफ्टवेयर को समय समय पर अपडेट करते रहे क्‍योकि मोबाईल कंपनी अपने साफ्टवेयर को कई सुधार कार्य करती रहती है जिसमे वो bugs त्रुटिओ को दुर करती है और आप को अपडेट भेजती रहती है।

8. Untrusted App:-

अपने मोबाईल मे कोई भी untrusted app को install ना करे क्‍योकि untrusted app आपके मोबाईल मे background मे कई सारी files को run करती रहती है जिसका सीधा असर मोबाईल की performance पर पड़ता है।

9. मोबाईल को factory reset करे:-

अगर आप का mobile बहुत ज्‍यादा ही hang हो रहा हो तो आप मोबाईल को factory reset कर दे लेकिन उस से पहले अपनी जरूरी files या data को सुरक्षित कर लेना क्‍योकि factory reset करने के बाद पुरा data erase हो जाता है।

10. Internal storage को खाली रखे:-

आप अपनी सारी files को sd card मे रखे जैसे_

ये कुछ ट्रिक्‍स थे जिस आप अपने मोबाईल की performance को बढ़ा सकते है अगर बताए गये स्‍टेपस मे आपको कोई समस्‍या आ रही है तो कमेंट करके बताए।

युटुब से पैसे कैसे कमाये

FAQs

Q. Mobile hang क्‍यो होता है

Mobile hang होने के मुख्‍य कारण उसकी Ram और Storage का कम होना है। और अन्‍य कारण इस लेख मे बताये गये है।

Q. क्‍या mobile hang समस्‍या को ठीक किया जा सकता है

जी हॉ Mobile hang समस्‍या को आसानी से ठीक किया जा सकता है जो इस लेख में पुर्ण रूप से बताया गया है।

Exit mobile version