LIC ADO Recruitment 2023 Notification Out for 9394 ADO Posts

LIC ADO Recruitment 2023 Notification Out: एलआईसी एडीओ 2023 परीक्षा एलआईसी द्वारा अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर (एडीओ) के पद के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है। एलआईसी उम्मीदवारों को सबसे प्रतिष्ठित बीमा परीक्षाओं में से एक को पास करके सरकारी क्षेत्र में शामिल होने का अवसर प्रदान करता है। एलआईसी एडीओ अधिसूचना 2023 भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा अब सभी 8 क्षेत्रों के लिए जारी की गई है। भर्ती अभियान के लिए पूरा विवरण इस लेख में नीचे अधिसूचित किया गया है।

Table of Contents

LIC ADO Notification 2023 Out.

एलआईसी ने अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर पदों के लिए 9394 रिक्तियों का उल्लेख करते हुए सभी 8 क्षेत्रों के लिए एलआईसी एडीओ 2023 अधिसूचना पीडीएफ जारी की है। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने एलआईसी एडीओ 2023 अधिसूचना जारी की है जिसमें पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जो एलआईसी के तहत विभिन्न मंडल कार्यालयों के अधिकार क्षेत्र में अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर (एडीओ) के रूप में चयन और नियुक्ति के लिए भारतीय नागरिक होने चाहिए।

LIC ADO Recruitment 2023

LIC ADO Recruitment 2023 Overview

उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं के साथ LIC ADO Recruitment 2023 की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Details
Organization Life Insurance Corporation (LIC)
Post Apprentice Development Officer ( ADO )
Vacancies 9394
Registration Dates 23/01/2023 To 10/02/2023
Education Qualification Graduation
Age Limit 21 to 30 Years
Selection Process Prelims, Mains and Interview
Official Website www.licindia.in

LIC ADO Recruitment 2023 Education Qualifications:

जो उम्मीदवार एलआईसी एडीओ पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

LIC ADO Recruitment 2023 Age Limit:

एलआईसी एडीओ 2023 के लिए आवेदन करने की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष है और आवेदन करने की अधिकतम आयु 1 जनवरी 2023 को 30 वर्ष है। इसके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व अन्‍य किसी वर्ग को  नियम के अनुसार आयु मे छुट दी जाएगी।

LIC ADO Exam fees:

Category Apllication Fees
UR/OBC 750
ST/SC/EWS 100

LIC ADO Selection Procedure Details

  • Preliminary Exam
  • Mains Exam
  • interview 

LIC ADO Vacancy Details :-

LIC ने ADO के पदों के लिए कुल 9394 रिक्तियॉ जारी की है। जिसकी जानकारी निम्‍न प्रकार है। 

Region Name Vacancy
Central Zone Office (Bhopal) 561
Eastern Zone Office (Kolkata) 1049
East Central Zone (Patna) 669
Northern Zone Office (New Delhi) 1216
North Central Zone Office (Kanpur) 1033
Southern Zone Office (Chennai) 1516
South Central Zone Office (Hyderabad) 1408
Western Zone Office (Mumbai) 1943

How to Apply LIC ADO Recruitment 2023

  • सबसे पहले आपको LIC की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको Careers पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको Recruitment of Apprentice Development Officer 22-23 पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद आपको Apply Now पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको Click here for New Registration पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको फॉर्म मे अपनी पुछी गई जानकारी को सही सही भरना है। 
  • अपनी फोटो और सिग्‍नेचर को अपलोड़ करना है। 
  • इसके बाद आपको अपने दस्‍तावेजो को सही तरीके से अपलोड करना है।  
  • अंत मे आपको पुरी भरी गई जानकारी अच्‍छे से जॉंच ले और फॉर्म को सबमिट कर दे। 
  • इसके बाद आवेदन शुल्‍क का भुगतान करे।
  • भरे गये फॉर्म का Print निकाल ले और उसे संभाल कर रख ले।

LIC ADO Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब तक भरे जाएंगे?

एलआईसी एडीओ भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 जनवरी से 10 फरवरी 2023 तक भरे जाएंगे।

LIC ADO Recruitment 2023 के लिए अधिकतम आयु क्‍या है ?

LIC ADO Recruitment 2023 के लिए न्‍युनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम आयु 30 वर्ष है। आरक्षित वर्गो के लिए आयु सीमा मे नियमनुसार छुट है।

मैं दीपक सिंह पटेल dsparticle.com का लेखक और संस्थापक हूं। मुझे Blogging में कई सालो का अनुभव और इंटरनेट से जानकारी निकालने की अच्छी जानकारी है।

Leave a Comment