Instagram से पैसे कैसे कमाए 2023 के नए तरीके

Instagram  से पैसे कैसे कमाए – Top idea for Instagram  के बारे में बताने वाला हूँ। जिसको पढ़कर आप भी हर महीने 40 से 50 हजार रूपये कमा सकते हैं।  आज के समय मे हर कोई सोशल मीडिया पर एक्टिव है क्‍यु ना इसका सही उपयोग करके अच्‍छे खासे पैसे कमाये जाये

दोंस्तों आप लोग Instagram  का इस्तेमाल पुरे दिन में कितने घंटे करते हैं? कम से कम दो से तीन घंटे तो आप जरुर इंस्टाग्राम पर बिताते होंगे, जिसमें आप लोगों की स्टोरी, रील्‍स, फोटो देखते होंगे और उनको लाइक, कमेंट और शेयर करते होंगें Instagram का सही उपयोग करके आप भी लाखो रूपये कमा सकते है

अगर आप जानना चाहते हैं कि Instagram Se से पैसा कैसे कमाए  तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें इसमे आपको कई तरीके बताए गए है जिसकी मद्द से आप भी पैसा कमा सकते है

Instagram क्‍या है

Instagram एक social media platform है जहां पर लोग फोटोज, वीडिओज़ इत्यादि शेयर करते हैं। यह भी facebook Whatsapp की तरह ही कार्य करता है पर इसमे कुछ features अलग होने से यह काफी जल्‍दी पापुलर हो गया है  इसकी स्थापना केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्रेगर के द्वारा 2010 में की गई थी। 2012 मे Facebook ने इसे पुरी तरह से खरीद लिया था

Instagram से पैसे कैसे कमाए

Instagram मे आज के समय ऐसे कई features जो अधिकतर social media platform को टक्‍कर दे रहे  जिसमें Instagram Reels काफी पापुलर हो गया है लेकिन इसमें पोस्ट करने या Video Upload करने की भी कुछ शर्ते  है

Instagram से पैसा कैसे कमाए 2023 के नए तरीके

आपके मन मे सवाल होगा कि Instagram से पैसा कैसे कमाए Instagram से पैसा कमाने के लिए आपको थोडी बहुत मेहनत करनी होगी जिस से कि आप का Instagram अकाउंट popular हो जाये अच्‍छे से grow हो जाये अपने Instagram अकाउंट को ग्रो करने के लिए कुछ बातो का ध्‍यान रखना जरूरी है जो आप को इस लेख मे बताने वाला हुँ जिस फालो करके आप अपने Instagram को ग्रो कर सकते है

1. एक अच्‍छा Niche चुने

अपने Instagram एकाउंट को तेजी से Groww करने के लिए आपको किसी एक Niche को सेलेक्ट करना होगा Niche का मतलब होता है विषय ( topic ), आप जिस भी niche को चुनते उसका आप को अच्‍छे से नालेज हो और users को आप के niche मे interest हो, सही niche का चयन करने से आपको उस विषय पर रोज content डालने मे आसानी रहेगी जल्‍द ही आपके followers बढ़ जायेगे

जैसे आपको Gym का शोक है तो आप gym और fitness से related विषय पर post, video, reel आदि डाल सकते हो

2. Content रोज डाले

आपको शुरू में अपने अकाउंट को grow करने के लिए कम से कम हर दिन 2 फोटो या 2 स्टोरी पोस्ट करने होंगे। और जब आपका अकाउंट grow हो जाएगा तो आप हर रोज़ का एक पोस्ट भी कर सकते हैं। आपका कोई भी दिन ऐसा नहीं होना चाहिए जिस दिन आप पोस्ट ना करें। क्यूंकि ऐसा करने से अकाउंट की reach कम हो जाती है।

3. Hashtag का उपयोग जरूर करें

जब भी आप कोई कंटेंट पब्लिश करते हैं तो उसमें Hashtag का इस्तेमाल जरुर करें क्‍योकि एक अच्छा Hashtags आपके एकाउंट को एक दिन में Groww कर सकता है और आपकी पोस्ट काफी Engagement ला सकता है

Hashtag हमेशा आपके पोस्ट के Relevant  होने चाहिए जिससे आपको ऐसे Follower मिलें जिन्हें आपकी Niche के बारे मे जानने की उत्‍सुकता हो

Instagram से पैसे कैसे कमाए

जब आपका Instagram अकाउंट अच्‍छे से grow हो जाये तो अब बारी आती है कि पैसा कैसे कमाए जाये Instagram से पैसे कमाने के लिए नीचे बताये तरीको से आप भी लाखो मे कमाई कर सकते हो-

1. Affiliate Marketing के द्वारा

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का यह भी एक बहुत ही अच्छा तरीका होता है Affiliate Marketing  द्वारा आप लाखों रूपये महीने के कमा सकते हैं

Affiliate Marketing का मतलब होता है किसी कंपनी के product या उसकी services को बेचना जिसके बदले मे वह कंपनी आपको कुछ कमीशन देती है

इसके लिए आपको उस कंपनी का Affiliate programs को join करना होगा

जैसे आप amazon, flipkart के Affiliate programs को join करते हो और उनके द्वारा दी link को अपने Instagram पर शेयर करते हो और आपके द्वारा दी गई affiliate link से अगर कोई product खरीदता है तो उसके बदले मे आपको कमीशन मिलेगा

2. Brand को Promote करके इंस्टाग्राम से पैसे कमाए

यदि आप किसी अच्छी Niche पर अपने Instagram Account को Groww करते है और आप के follower भी काफी संख्‍या मे है तब आपको बहुत सारे Brands को प्रोमोट करने का ऑफर आते है उन Brand को प्रोमोट करने के लिए आपको अच्‍छे खासे पैसे मिलते है

जैसे आप का Instagram अकाउंट gym और fitness से related विषय पर है तो आपको उनके product और services के बारे मे बताना होगा और उन्‍हे promote करना होगा जिसके बदले मे आप उनसे अच्‍छा खासा पैसा ले सकते है

3. फोटो बेचकर Instagram से पैसे कमाए

अगर आप फोटोग्राफर है या आपको फोटो खीचने को शोक है तो आप उन फोटो को बेचकर भी पैसे कमा सकते हो  इसके लिए आपको अपनी खींची गई Photos पर watermark लगाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करना होगा और आपको अपने Description में अपनी Contact इंफॉर्मेशन देनी होगी ताकि  जिसको वो Photo चाहिए आप से संपर्क करेगा और पैसे देकर वो Photo खरीदेगा तब आप उसे बिना  Watermark Photo Send कर देंगे।

4. दूसरे के Instagram Accounts को प्रोमोट करके-

जब आपके Instagram Account पर ज्यादा Followers हो जाते है तब आपसे काफी लोग संपर्क करते है इंस्टाग्राम पर बहुत सारे Popular Creator दुसरे के अकाउंट को Follow करने के लिए कहते हैं वे यह सब फ्री में नहीं करते हैं  आपको अपने अकाउंट को Promote करने के लिए अच्छी रकम देंगे।

इसके लिए आप उनके एकाउंट को अपने Instagram के Highlights के सेक्शन में भी डाल सकते हैं या उनकी कोई पोस्ट अपने एकाउंट पर शेयर कर सकते है

5. Instagram Account को बेचकर पैसे कमाए

अगर आपके Instagram Account पर अच्‍छे खासे Follower है और अच्‍छी Engagement है तो आप अपना Instagram account को बेचकर भी पैसा कमा सकते हो लेकिन आपका अकाउंट एक अच्‍छी niche पर होना चाहिए ताकि आपको एक अच्‍छा खरीदार मिल सके और आप उससे एक मोटी रकम ले सको

6. खुद के product और services बेचकर पैसे कमाए

यदि आपका कोई business है तो आप अपने product को Instagram के माध्‍यम से बेचकर भी पैसे कमा सकते हो इसके लिए आपको अपने product को Instagram पर शेयर करना होगा और अपनी Contact इंफॉर्मेशन देनी होगी ताकि  जिसको वो product चाहिए आप से सीधा संपर्क करेगा और आपका business भी बढ़ेगा

7. अपना हुनर बेचकर पैसे कमाए

यदि आप के पास कोई हुनर है जिसमे आप ने महारथ हासिल कर रखी है तो आप उस हुनर के जरिए भी पैसे कमा सकते है

जैसे आप एक टीचर है तो अपना कोर्स बनाकर भी उसे Instagram के द्वारा बेच सकते कोर्स की जानकारी या link अपने Description में दे सकते है

और भी कई skills लोगो के पास होती है जैसे Video Editing, Web development, Content Writing आदि करके भी Instagram से पैसे कमाए जा सकते है ।

निष्‍कर्ष (Conclusion)

तो दोस्‍तो इस लेख मे हमने आपको बताया कि Instagram से पैसे कैसे कमाए जा सकते है कि पुरी जानकारी दी है जिससे आप भी पैसा कमा सकते है अगर आपके Instagram पर follower की भरमार है तो और भी कई तरीको से पैसे कमाए जा सकते है

आशा करता हुँ  आप को मेरे द्वारा दी गई जानकारी पंसद आयी होगी तो इसे अपने दोस्‍तो के साथ शेयर करें

इस लेख मे दी गई जानकारी मे कोई बात समझ नहीं आयी तो आप कमेंट मे पुछ सकते हो

FAQ

Q. :- Instagram से कितने पैसे कमाये जा सकते है ?

Ans :- Instagram से पैसा कमाने आप niche और followers पर निर्भर करता है। आप चाहे ता Instagram से लाखो रूपये भी कमा सकते हो।

Q. :- Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए ?

Ans :- Instagram Reels से पैसे कमाने के लिए आपको अच्‍छे से अच्‍छे रीलस बनाने होगे जिसे ज्‍यादा से ज्‍यादा लाइक मिलें उन्‍हें देखकर कोई भी कंपनी अपने Brand को promot या sponsorship करने का बोलेगी जिससे आप अच्‍छा खासा रूपये बना सकते है।

मैं दीपक सिंह पटेल dsparticle.com का लेखक और संस्थापक हूं। मुझे Blogging में कई सालो का अनुभव और इंटरनेट से जानकारी निकालने की अच्छी जानकारी है।

1 thought on “Instagram से पैसे कैसे कमाए 2023 के नए तरीके”

Leave a Comment