- भारत की कुल आबादी 138 करोड़ (लगभग) है ।
- माना जाता है कि 2028 तक भारत की आबादी चाइना की आबादी से ज्यादा हो जायेगी ।
- भारत मे सबसे ज्यादा बोली जाने वाली 6 भाषाए हिन्दी, मराठी, बंगाली, तमिल, तेलगू और उडीया है ।
- भारत के नाम कई वर्ल्ड रिकार्ड है जो आगे आपको जानने को मिलेगे ।
- भारतीय सिनेमा जगत दुनिया का सबसे बड़ा है यहा हर साल 1000 फिल्मे बनती है । ( पुरे भारत मे बनने वाली फिल्मे )
- भारत दुनिया मे सबसे ज्यादा आम के उत्पादन और खपत के लिए जाना जाता है ।
- आम भारत का राष्ट्रीय फल है ।
- दुनिया मे सबसे लंबी मुछ रखने का रिकार्ड भारत ने बनाया है जिनका नाम श्री राम सिंह चौहान ने बनाया है जिनकी मुछो की लम्बाई 4.29 मीटर है ।
- जीरो की खोज भी एक भारतीय ने की थी जिनका नाम आर्यभट्ट है ।
- भारतीय सभ्यता विश्व की सबसे पुरानी सभ्यता है ।
- भारत मे बनी फिल्म कहो ना प्यार है को 192 अवार्ड मिले थे जो गिनिज बुक मे भी दर्ज है ।
- शंतरज भारत की खोज है पहले इसे चतुरंग, कोटुआ नाम से जाना जाता है
- साप सीडी ( स्नेक एंड लेड़र ) भारत की खोज है ।
- लुड़ो भी भारत की खोज है ।
- ताजमहल दुनिया के 7 अजुबो मे से एक है ।
- ताजमहल को किसी भी दिशा से देखो एक जैसा ही लगता है ।
- डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद गणतंत्र भारत के पहले राष्ट्रपति थे ।
- भारत दुनिया का दुसरा सबसे बड़ा देश है जहॉ सबसे ज्यादा अंग्रेजी बोली जाती है ।
- भारतीय खाना दुनिया मे सबसे ज्यादा पंसद किया जाता है ।
- दुनिया की सबसे तीखी मिर्ची की खोज भारत ने ही की थी ।
- कब्बडी भारत का खेल है ।
- भारत के प्रयागराज 12 साल मे कुंभ मेला लगता है जो दुनिया का सबसे बड़ा सामाजिक उत्सव है ।
- भारत मे मस्जितो की संख्या 3 लाख से भी ज्यादा है दुसरे देशो के मुकाबले मे ज्यादा है ।
- विश्व का सबसे पहला ग्रेनाइट मंदिर भारत मे है जो तमिलनाडु के ताजौर मे बृहदेश्वर मंदिर है ।
- विश्व मे भारत का लोकतंत्र सबसे बड़ा है ।
- दुनिया का सबसे ऊँचा क्रिकेट का मैदान हिमाचल प्रदेश के चायल मे स्थित है ।
- भारत मे विश्व भर के सबसे अधिक डाक खाने (पोस्ट आफिस) है ।
- भारत के केरल में दुनिया की सबसे बड़ी डाक व्यवस्था है ।
- बनारस जिसका नया नाम वाराणसी है यह एक प्राचीन शहर है जहा भगवान बुध्द का आगमन 500 बीसी मे हुआ था यह विश्व का सबसे पुराना और निरंतर बढ़ने वाला शहर है ।
- युध्द कलाओं का विकास सबसे पहले भारत मे हुआ था ।
- विश्व का सबसे लंबा लिखित संविधान भारतीय संविधान, है, जिसमें 448 आर्टिकल है और जिसे एक दिन में पढ़ा नही जा सकता है।
- पूरे विश्व में सबसे बड़ा परिवार भारत देश में रहता है, जिसमें एक आदमी के 39 पत्नियां और 94 बच्चे है।
- राजस्थान राज्य के जैसलमेर जिले का किला दुनिया का एकमात्र ऐसा अनोखा किला है, जिसमें शहर की लगभग 25 प्रतिशत आबादी ने अपना घर बना लिया है।
- एक सर्वे के अनुसार भारतीय महिलाओं के पास पूरी दुनिया का लगभग 11% सोना है जो कि और किसी देश की महिलाओं के पास नही है।
- भारत के तिरुपति शहर में बना विष्णु मंदिर दशवीं सदी के दौरान बनाया गया था। यह विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक स्थल है।
- भारत दुनिया का सबसे बड़ा चाय उत्पादक देश है ।
- पाई की वैल्यु का अविष्कार भारत मे हुआ था ।
- प्लास्टिक सर्जरी का अविष्कार भारत मे हुआ था ।
- चॉंद पर पानी की खोज भारतीय ने की थी ।
- भारत की ओर से चांद पर कदम रखने वाले पहले भारतीय राकेश शर्मा थे. वह 3 अप्रैल 1984 को चांद पर पहुंचे थे ।
- दुनिया का सबसे बड़ा सड़क नेटवर्क भारत मे है ।
- चाय भारत का राष्ट्रीय पेय है ।
- भारत ने किसी भी देश पर पहले आक्रमण नही किया है ।
- युद्ध कलाओं का विकास सबसे पहले भारत में किया गया और ये बौद्ध धर्म प्रचारकों द्वारा पूरे एशिया में फैलाई गई ।
- भारत का मेघालय राज्य दुनिया का सबसे ज्यादा बारिश वाला राज्य है ।
- भारत का स्थान सुपर कंप्यूटर बनाने में तीसरे नंबर में है।
- पेंटियम चिप जो कि कंप्यूटर में लगाई जाती है, उसका का आविष्कार भारतिय वैज्ञानिक विनोद धाम ने किया था जो की एक भारतीय है।
- दुनिया में क्रिकेट के भगवान के नाम से पहचाने जाने वाले सचिन तेंडुलकर भारत के निवासी है।
- भारत दुनिया का पहला देश है जहां हीरे की खोज हुई ।
- आज हम जिस बटन को अपनी Shirt में इस्तेमाल करते हैं, उसकी खोज भी भारत में की गयी थी ।
- शैंपू का आविष्कार भारत में हुआ था। पुराने दिनों में, जड़ी बूटियों और उनके अर्क को मिलकर एक पेस्ट बनाया जाता था जिसका उपयोग बालों को साफ करने के लिए किया जाता था।
- भारत को मसालों का देश भी कहा जाता है वहीं दूसरी तरफ भारत अपने चटपटे खाने के लिए भी काफी प्रसिद्ध है। आपको यह जानकर भी हैरानी होगी की दुनिया के 75% मसाले भारत से ही जाते हैं।
- आयुर्वेद विश्व की सबसे पुरानी चिकित्सा पद्धति है, जिसकी शुरुआत भारत में हुई थी। ऐसा माना जाता है कि महर्षि चरक ने 2500 वर्ष पहले आयुर्वेद की रचना की थी ।
- McDonalds ने अपना सबसे पहला Vegetarian रेस्तरां भारत में खोला था ।
- भारतीय रेल देश का सबसे बड़ा नियोक्ता है। यह दस लाख से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करता है।